Respect Your Parents
- उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो
- वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो
- उनकी राय स्वीकारें
- उनकी बातचीत में सम्मिलित हों
- उन्हें सम्मान के साथ देखें
- हमेशा उनकी प्रशंसा करें
- उनको अच्छा समाचार जरूर बताएँ
- उन्हें घूरें नहीं
- उन्हें तब भी गौरवान्वित प्रतीत करायें जब कि वे अपने को इसके लायक न समझें
- उनके सामने अपने पैर करके या उनकी ओर अपनी पीठ कर के बैठने से बचें
- न तो उनकी बुराई करें और न ही किसी अन्य द्वारा की गई उनकी बुराई का वर्णन करें
- उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें
- उनकी उपस्थिति में ऊबने या अपनी थकान का प्रदर्शन न करें
- उनकी गलतियों अथवा अनभिज्ञता पर हँसने से बचें
- कहने से पहले उनके काम करें
- नियमित रूप से उनके पास जायें
- उनके साथ वार्तालाप में अपने शब्दों को ध्यान से चुनें
- उन्हें उसी सम्बोधन से सम्मानित करें जो वे पसन्द करते हैं
- अपने किसी भी विषय की अपेक्षा उन्हें प्राथमिकता दें
- उनके साथ बुरा समाचार साझा करने से बचें
- उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें
- उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें
- वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें जैसे पहली बार सुन रहे हो
- अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें
- उनकी उपस्थिति में कानाफ़ूसी न करें
- उनके साथ तमीज़ से बैठें
- उनके विचारों को न तो घटिया बताये न ही उनकी आलोचना करें
- उनकी बात काटने से बचें
- उनकी उम्र का सम्मान करें
- उनके आसपास उनके पोते/पोतियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें
- उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें
- उनका नेतृत्व स्वीकार करें
- उनके साथ ऊँची आवाज़ में बात न करें
- उनके आगे अथवा सामने से न चलें
- उनसे पहले खाने से बचें
माता – पिता इस दुनिया में सबसे बड़ा खज़ाना हैं..!!
EmoticonEmoticon